जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार यानी आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी मिल सकती है। वहीं राजस्व और औद्योगिक विकास विभाग के कुछ प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।

प्रदेश में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा। राज्य सरकार इसके लिए डक्ट नीति को मंजूरी देने जा रही है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें-कल शाम लखनऊ में अखिलेश से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
बैठक में कुछ निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है। निवेशकों को सरकार की नीतियों के तहत प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। इनके अलावा कैबिनेट बैठक में पर्यटन, परिवहन, गृह, प्राविधिक शिक्षा आदि विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें-बृजभूषण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 12 गवाहों के बयान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
