जुबिली स्पेशल डेस्क
गोवा। इंडिया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से एससीओ समिट के दौरान हाथ नहीं मिलाया। एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान सभी मेहमानों का वेलकम किया है। इस दौरान जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मंच पर पहुंचे तो दोनों ने हाथ मिलाने के बजाये दूर से एक दूसरे को नमस्ते किया है।
https://twitter.com/JournoPranay/status/1654349627339198464?s=20
बिलावल ने संवाददाताओं से कहा
बिलावल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए गोवा पहुंचकर बहुत खुश हूं।
मुझे उम्मीद है कि एससीओ सीएफएम की बैठक सफल होगी.” बिलावल ने ‘सलाम, गोवा भारत से’ शीर्षक के साथ ट्वीट किया, ‘‘अस्सलामुअलैकुम, हम शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए गोवा पहुंच गए हैं।”
उन्होंने एक संक्षिप्त वीडियो में कहा, ‘‘मैं सबसे पहले रूसी विदेश मंत्री के साथ बैठक करूंगा. फिर उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ बैठक होगी।मैं सभी विदेश मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होऊंगा।”
गोवा के लिये रवाना होने से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने कहा, “इस बैठक में हिस्सा लेने का मेरा फैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा, “मेरी यात्रा विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है और इसमें मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
