जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भले ही अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो लेकिन बाहर के मैदानों पर केएल राहुल की टीम रनों का अंबार लगा रही है।
दरअसल लखनऊ की स्लो पिच पर संघर्ष करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 257 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया है।

इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया। लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने 72 रन, मेयर्स ने 54 रन, पूरन ने 45 रन और बडोनी ने 43 रनों का तूफानी पारी खेली। पंजाब के लिए लिविंगस्टोन सबसे महंगे साबित हुए। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स 
- पहला विकेट- केएल राहुल 12 रन (41/1)
 
- दूसरा विकेट- काइल मेयर्स 54 रन (74/2)
 
- तीसरा विकेट- आयुष बडोनी 43 रन (163/3)
 
- चौथा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 72 रन 239/4)
 
- पांचवां विकेट- निकोलस पूरन 45 रन (251/5)
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन उल हक.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					