जुबिली न्यूज डेस्क
सचिन पायलट एक-एक कदम काग्रेस पार्टी के नेताओं को झटका दिए जा रहा है। जयपुर के शहीद स्मारक पर मंच सज गया है और अब सचिन पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है। सुबह 11 बजे से पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि वह शाम चार तक धरना देंगे।

सचिन पायलट मंच पर आने से पहले समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंच पर आए। सचिन ने कहा कि फुले से बड़ा समाज सुधारक कोई नहीं हुआ। सरकार ने पहली बार फुले जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है। फुले जयंति पर इससे पहले एच्छिक अवकाश होता था।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे सचिन
बता दे कि सचिन पायलट राजस्थान में नंबर वर ट्रेंड कर रहा है। पायलेट के साथ साथ मंच पर लगा गांधी जी का होर्डिंग पायलट के विरोध की कहानी कह रहा है। चर्चा है कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी भी कांग्रेसी नेता ने अपने किसी कार्यक्रम में बड़े कांग्रेसी नेताओं की फोटो होर्डिंग पर नहीं लगाई है। बताया जा रहा है कि यह कदम सचिन के लिए और ज्यादा घातक हो सकता है।
ये भी पढ़ें-14 दिन का बच्चा हुआ प्रेग्नेंट! उड़ गए सबके होश, फिर डॉक्टर्स ने किया…
पायलट के होर्डिंग-सोनिया..राहुल गयाब
दरअसल पायलट ने इस होर्डिंग में किसी भी कांग्रेसी नेता की फोटो नहीं लगाई है फिर चाहे वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या अन्य कोई बड़ा नेता हो। हांलाकि पायलट ने खुद की फोटो भी इस होर्डिंग में नहीं लगाई है। मैसेज साफ है कि विरोध प्रदर्शन पार्टी के खिलाफ भी शुरू हो चुका है और यह जल्द ही बड़ी जंग का रुप लेने वाला है। गांधी जी के इस होर्डिंग में सचिन पायलेट ने सिर्फ वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार का ही जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें-चीन में एक नए वायरस का कहर! H3N8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
