जुबिली न्यूज डेस्क
गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.

आप पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ले
पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा
रामनवमी पर शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल के हुगली में देखने को मिला. अब भी पश्चिम बंगाल और बिहार के शहरों में हिंसा की आग रह-रहकर दोबारा भड़क रही है.
कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश
उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी हनुमान जयंती को लेकर बुधवार को आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि आप केंद्र सरकार से फोर्स मांगिए. अगर राज्य में पुलिस बल पर्याप्त नहीं है तो आप पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ले सकते हैं. आखिरकार हम अपने नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CJI ने वकीलों को दी ये आदेश
दिल्ली में जयंती से पहले फ्लैग मार्च
वहीं, दिल्ली में भी हनुमान जयंती से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें-माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
