जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर आ रही है। इस गोलीबारी में सात लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन बच्चे भी शामिल है।
इस घटना को अंजाम देने में एक महिला का नाम सामने आ रहा है। हालांकि हमलावार को भी मौत की नींद सुला दी है। पूरी घटना फायरिंग अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविले में एक क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार सुबह हुई है।

गोलीबारी के बाद बच्चों की डेड बॉडी को स्थानीय वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल अस्पताल लाया गया है। हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने मीडिया को जानकारी दी है कि तीन बच्चें जब तक अस्पताल पहुंचे थे तब तक वो दम तोड़ चुके हैं। जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई है उस स्कूल में 200 बच्चे पढ़ते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
