जुबिली न्यूज डेस्क
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रिश्ता अब जगजाहिर हो चुका है. पति-पत्नी के रूप में दोनों ने एक-दूसरे के हो चुके हैं. दोनो की शादी के बाद से कियारा और सिद्धार्थ का परिवार भी सुर्खियों में हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाएं सिद्धार्थ की साली साहिबा इशिता आडवाणी की हो रही हैं, जो बॉलीवुड से तो दूर हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में अपनी बहन को पूरी टक्कर देती हैं.

कियारा आडवाणी की शादी में बहन इशिता आडवाणी ने खूब लाइमलाइट लूटी. अपने ग्लैमर से लोगों का ध्यान खींच उन्होंने ये साबित कर दिया कि भले वह बी टाउन में नहीं हैं, लेकिन खूबसूरती को मामले में किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं.
रिसेप्शन पार्टी में पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थीं
आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की साली, जिनकी लोग इन दिनों काफी चर्चा कर रहे हैं. इशिता, कियारा की बड़ी बहन हैं. 20 नवंबर, 1989 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई के गवर्मेंट लॉ कॉलेज से पढ़ाई की है. पेशे से वह एक वकील हैं. इशिता अपनी बहन की रिसेप्शन पार्टी में पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थीं, जिसके बाद से ही उनकी खूबसूरती के चर्चे चल रही हैं.

इशिता ने कर्मा के साथ लव मैरिज की थी
कियारा की बहन अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. इशिता लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन पार्टी करना उनका शौक है. इशिता की शादी पिछले साल ही 5 मार्च 2022 को कर्मा विवान से हुई थी. इशिता ने कर्मा के साथ लव मैरिज की थी.कर्मा भी पेशे से वकील ही हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
इशिता ने अपनी शादी में सब्यसाची लेबल रेड ब्राइडल लंहगा पहना था. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की स्टोन जूलरी कैरी की थी. अपनी बहन की तरह इशिता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें-गलत तरह से चार्ज करते हैं फोन, तो जल्दी छोड़ दें ये 5 आदत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
