जुबिली न्यूज डेस्क
स्वरा भास्कर के होने वाले पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. दोनों की इस रजिस्टर मैरेज की तस्वीरें अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में स्वरा बेहद खुश और कोर्ट से निकलते ही नाचते हुए नजर आ रही हैं.

फहाद ने स्वरा को डांस करने से रोका
हालांकि कोर्ट से निकलते ही राजनेता की पत्नी के यूं नाचते पर फहाद थोड़ा सोच रहे थे और स्वरा को डांस करने से रोकते हुए भी नजर आए. लेकिन बाद में खुद फहाद ने माना कि वो स्वरा को रोक तो नहीं सकते, तो इसलिए खुद भी एक्ट्रेस के साथ नाचने लगे.
यही हैप्पी मैरेज का सीक्रेट है
फहाद ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘जब आपको महसूस हो कि आखिरकार ये हो ही गया. आप सब के प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया. – जब मैं स्वरा को कोर्ट के बाहर नाचने से रोकने में फेल रहा तो मैंने सोचा मुझे भी उसके साथ नाचना चाहिए, यही हैप्पी मैरेज का सीक्रेट है.

शादी के मौके पर अपनी मां की साड़ी को चुना
वहीं स्वरा भास्कर ने अपनी रजिस्टर्ड शादी के मौके पर अपनी मां की साड़ी को चुना. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैंने अपनी मां की साड़ी और गहने पहने हैं. और फहाद को भी कुछ रंगीन पहनने के लिए मजबूर किया है.’ स्वरा और फहाद ने 6 जनवरी को अपनी ये शादी स्पेशल मैरेज एक्ट, 1954 के तहत रजिस्टर कराई है. तस्वीर में पीछे स्वरा भास्कर की मां नजर आ रही हैं.
4 साल पहले शुरु हुई ये कहानी
बता दे कि फहाद स्वरा से 4 साल छोटे हैं और ये प्रेम कहानी एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के दौरान एक-दूसरे के करीब आई है. स्वरा ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली, और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में तुम्हारा स्वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्हारा है.

ये भी पढ़ें-BIGG BOSS जीतते ही खुली एमसी स्टैन की किस्मत, जानें क्या हुआ
इस शादी के लिए न तो स्वरा ने अपना धर्म बदला है और न ही फहाद ने. स्वरा और फहाद के बीच दोस्ती और प्यार शाहीन बाग में हुए आंदोलनों के दौरान खूब पनपा है. अब इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि स्वरा भास्कर की ही फिल्म ‘रांझणा’ में सोनम कपूर और अभय देओल के बीच भी प्यार कुछ ऐसे हालातों में ही हुआ था.
ये भी पढ़ें-जलवायु परिवृतन के चलते बढ़ रहे समुद्र स्तर से तटीय शहरों पर मंडरा रहा विनाश का खतरा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
