जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ/ अयोध्या। भारतीय कुश्ती संघ में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। दरअसल भारतीय पहलवानों ने फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इतना नहीं तीन दिन उनके खिलाफ पहलवानों धरना दिया है लेकिन खेल मंत्रालय से मिले आश्वासन के बाद सभी पहलवानों ने अपना धरना जरूर खत्म कर दिया लेकिन मामला अभी खत्म नहीं हुआ और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच बैठ गई है।
उधर भारतीय कुश्ती फेडरेशन की बैठक आज अयोध्या में होने वाली थी लेकिन खेल मंत्रालय के कड़े तेवर के आगे उनकी एक नहीं चली और कुश्ती संघ की कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी, लेकिन आज अचानक बैठक रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक ये बैठक नहीं होगी। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये अब 4 हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक के सहारे बृजभूषण अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखने वाले थे लेकिन खेल मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक बृजभूषण कुश्ती संघ में किसी भी तरह से एक्टिव नहीं होंगे । खेल मंत्री ने इस मामले पर एक निगरानी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया था। ये कमेटी 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और WFI और उसके प्रमुख के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच करेगी।
बता दें कि अयोध्या में यह बैठक बुलाई गई थी। ये बैठक खुद बृजभूषण के लिए अहम थी क्योंकि उनकी सियासी करियर के लिए अयोध्या हमेशा खास रहा है।
क्या है पूरा मामला
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाडिय़ों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से उनके इस्तीफे की मांग हो रही है लेकिन उनका तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन खेल मंत्रालय कड़ा एक्शन लिया। इतना ही नहीं गोंडा में चल रहे नेशनल चैम्पियनशिप को भी रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके आलावा खेल मंत्रालय ने सभी की प्रवेश शुल्क वापस देने को कहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
