जुबिली न्यूज डेस्क
बैंक को लेकर एक खबर सामने आई है. अगर आप भी इस महीने बैंक से जुड़ा कुछ काम निपटाना चाहते हैं तो आपको अपना प्लान बदल लेना चाहिए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि महीने के आखिर में बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. यह फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई UFBU की बैठक में लिया गया.

बता दे कि अगर 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होती है तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है. 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होने के चलते बैंक बंद रह सकते हैं. इस तरह 4 दिन बाद ही 1 फरवरी को बैंक खुलेंगे. लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है. एटीएम में नकदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
जानें क्यों हो रही है हड़ताल
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारी अपनी कुछ मांगों को मानने की अपील पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं. सरकार द्वारा ये मांगे पूरी न करने पर ही अब कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक अधिकारी ने कहा कि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारियों के पास हड़ताल का ही रास्ता बचा है.
ये भी पढ़ें-इकाना में नजर नहीं आएगा विलियमसन और साउदी
बैंक कर्मचारियों की हैं 5 मांगें
बता दे कि AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचेलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए. इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए. कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए. वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए. इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है.
ये भी पढ़ें-WHO ने शराब को लेकर दी वॉर्निंग, बताया कितनी मात्रा में सेवन करना सेफ
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
