Saturday - 19 April 2025 - 6:19 AM

VIDEO : केंद्रीय मंत्री गए थे किसानों से मुलाकात करने लेकिन काफिले पर पथराव

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के बक्सर जिले में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों का प्रदर्शन अब और तेज हो गया है। इतना ही नहीं ये किसान अब उग्र होते नजर आ रहे हैं।

इसका नतीजा ये हुआ कि गुरुवार (12 जनवरी) को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पथराव किया गया। पटना से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री नाराज चल रहे किसानों से मुलाकात करने के लिए वहां पर पहुंचे थे लेकिन उनका ये कदम भारी पड़ गया जब उनके काफिले पर पथराव किया गया।

इतना ही नहीं इस दौरान जमकर पथराव हुआ और साथ में नारेबाजी भी हुई। काफिले के आसपास मुर्दाबाद की नारेबाजी की। ,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल भी हुआ है। इस वायरल मीडिया में देखा जा सकता है किलोगों ने काफिला का कुछ देर तक पीछा भी किया।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1613509978039681026?s=20&t=x2O_hEZby5LqAh_36jXBZg

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com