लखनऊ। गोमती नगर लखनऊ केपरिसर में भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय के 46वीं जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, राज्य सभा रहे। प्रो. सिन्हा ने मालवीय के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय अपने जीवन में शिक्षा को कितनी महत्ता देते थे आज उसका जीता जागता उदाहरण बीएचयू के रूप में है। शिक्षा जगत में मालवीय के किये गये प्रयास सदा जिवन्त रहेंगे।
उन्होंने आगे कहां कि कर्म, वचन और व्यहार में महामना के आदर्शों को लाना। ये उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुन: कहां कि राजनीति में महामना की ऐसी छवि थी कि कांग्रेस पार्टी के सदस्य तथा विरोधी पक्ष के सदस्य हर कोई उनका सम्मान करता था जिसका कारण उनका देश व समाज के प्रति सच्चा समर्पण था।
उनके देशभक्ति को देखकर गाँधी यह कहा करते थे कि महामना का कोई समानान्तर नहीं है और यह भी कि वह महामना के पुजारी हैं। इस अवसर पर हल ही में महामना मालवीय के जीवन व कृतित्व के विषय पर आयोजित अन्तर विद्यालय निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने छात्रों को नकद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

प्रथम पुरस्कार कु. रिशिता सिंह को मिला, जिन्हें 7500 रूपये का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभुनारायण राष्ट्रीय अध्यक्ष मालवीय मिशन के द्वारा किया गया।
साथ में लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा ए.के. त्रिपाठी व महासचिव देवेन्द्र स्वरुप शुक्ला, ,राष्ट्रीय सचिव मालवीय मिशन आर0एन0 वर्मा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र अस्थाना, एवं मिशन के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज से 500 लोगों की उपस्थिति रही ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
