जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार सरकार के शराब बंदी कानून को अपने ही लोग लगातार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव का है।
इस तरह से शराबबंदी कानून और राज्य की कानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली। स्थानीय मीडिया की माने तो जहरीली शराब जहां अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
इतना ही नहीं कई लोगों की हालत बेहद गम्भीर बतायी जा रही है। उधर इस पूरे मामले में पुलिस भी एक्शन में आ गई और कड़ा एक्शन लेने की बात कह रही है

यह भी पढ़ें : सोनिया के क्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बताया आतंकवाद की जड़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
स्थानीय मीडिया की माने तो जहरीली शराब पीने की वजह से संजय सिंह मशरक, कुणाल कुमार, हरेंद्र राम, विचेंद्र राय, अमित रंजन, रामजी साह, मशरक शास्त्री टोला चपेट में आए हैं और इस वजह से उनकी मौत हो गई है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि अमित नाम के एक शख्स की मौत इलाज के दौराना छपरा के सदर अस्पताल में हो गई थी। उसकी मौत की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो आनन-फानन में पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर बाद में पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है।
पुलिस की माने तो अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के कारणों की जानकारी हासिल की जा सके। कई लोग पूरे मामले में जहरीली शराब को कसूरवार बता रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी साध रखी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
