जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पति व एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने पैरेंटिग टाइम को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर का वेलकम किया. अब करीब 1 महीने बाद आलिया पहले की तरह अपने डेली रूटिन पर लौट चुकी हैं. न्यू मॉम को आज मुंबई के खार इलाके में योगा क्लास से निकलते हुए देखा गया. वीडियो में अदाकारा का फिटनेस देख हर कोई हैरान हैं कि उन्होंने इतनी खुद को कैसे रिकवर कर लिया?

बता दें कि आलिया हमेशा से ही फिटनेस के प्रति काफी सजग रही हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी योग और एक्साइज का पूरा ख्याल रखा . इसके अलावा वह अपने प्रोफेशनल लाइफ में उनती ही एक्टिव रही हैं, जितना वह पहले रहा करती थीं. हालांकि बेबी बर्थ के बाद अदाकार ने थोड़ा आराम किया और फिर से अपने रूटिन पर लौट चुकी हैं.बता दें कि आलिया भट्ट मां बनने के बाद इससे पहली बार तो बहन शाहीन भट्ट के बर्थडे पर देखी गई थीं. अब दूसरी बार वह फिटनेस क्लास के बाहर देखी नजर आईं.
योगा क्लास बाहर दिखीं बेहद सिंपल
योगा क्लास के बाहर आलिया को ब्लैक आउटफिट में देखा गया. बालों में पोनी बन बनाए और पैरों में नॉर्मल सी स्लीपर पहने वह नो मेकअप लुक में भी काफी प्यारी लगीं. लेगिंग्स और टी-शर्ट के साथ हुडी पहन कर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.
ये भी पढ़ें-अगर बहुमत न मिला तो भी हार नहीं मानेगी BJP? बनाया ये बड़ा प्लान
वायरल हुआ वीडियो
इस दौरान की एक वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां आलिया के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे कर आलिया के लुक की तारीफें कर रहे हैं. कई फैन्स जहां आलिया को हार्ड वर्किंग मदर कह कर संबोधित किया है तो कईयों ने उनकी फिटनेस को देख कर हैरानी भी जताई है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी से मिलीं मेलिंडा गेट्स, प्रदेश को लेकर कहा-अत्यन्त सराहनीय है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
