- भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को मिल सकता है विश्व चैंपियनशिप का टिकट
नई दिल्ली। भारत की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम ने इंचियोन (कोरिया) में 24 नवंबर से 4 दिसंबर, 2022 तक आयोजित 19वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए अपने तीसरे लीग मैच में उज्बेकिस्तान को 28-22 से हराया। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल की सहायता से मध्यांतर तक 13-7 से बढ़त बना ली थी।
भारतीय टीम की ओर से मेनका ने उम्दा खेल दिखाया और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक आठ गोल दागने में सफलता हासिल की। इसके अलावा भावना ने सात गोल किए। सोनिका, प्रियंका व प्रियंका ठाकुर ने तीन-तीन जबकि शालिनी ठाकुर ने तीन गोल दागे। निधि शर्मा व सुषमा को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। मैच में कई सुंदर बचाव करने वाली नीना शील को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

दूसरी ओरप्रतिद्वंद्वी उज्बेकिस्तान टीम से मदीना खुदोयाकुलोवा ने पांच, रूखसाना रुजेइवा, दिनजोवा, कारोस ओबिदजोनोवा वोसलजोनोवा ने तीन-तीन गोल किए।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत अपना अंतिम पूल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में जीत के आधार पर भारत के पास विश्व सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का अवसर मिलेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
