जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है जो तुर्की के शहर इस्तांबुल। ये VIDEO काफी खतरनाक है क्योकि तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार को एक तेज धमाका हुआ।
Turkey: Moment of the explosion in Istanbul pic.twitter.com/EhX78ENjMI
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 13, 2022
जिसमें एक की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है , मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका मध्य इस्तांबुल के तकसीम इलाके में एक व्यस्त पैदल मार्ग पर हुआ।
तुर्की की मीडिया ने इस पूरी घटना पर खबर दी है कि इस्तांबुल के बीचों-बीच एक व्यस्त इलाके में रविवार को जोरदार धमाका सुना गया।
धमाका इतना खतरानाक था कि लोग डर गए है और पूरी तरह से अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। टेलीविजन चैनल एनटीवी ने बताया कि विस्फोट शाम 4:00 बजे (1300 जीएमटी) के आसपास हुआ।
https://twitter.com/AmichaiStein1/status/1591787584916803585?s=20&t=SPsj-cufgrAAtur00_peVg
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में धमाके के समय लोग व्यस्त सडक़ पर चलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक जोरदार धमाका होता नजर आ रहा है और लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में ये धमाका हुआ है वो दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है।
Istanbul governor says in a tweet there are dead and injured following explosion in the city center https://t.co/wotKnFIlqn
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 13, 2022