जुबिली न्यूज डेस्क
विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चाए जोरों पर है। खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बता चुके हैं। वहीं सपा ने भी बड़ा एलान करते हुए उपचुनाव की कमान रालोद के हाथ में थाम दी है। समाजवादी पार्टी ने एलान किया है कि खतौली उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मैदान में होगा जबकि रामपुर व मैनपुरी में सपा के ही सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को बागपत पहुंचे चौधरी जयंत सिंह ने चुनाव को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि खतौली में रालोद और रामपुर व मैनपुरी में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा। खतौली से दमदार प्रत्याशी को उतारा जाएगा तो निकाय चुनाव भी मजबूती से लड़ेंगे। चुनाव को लेकर रणनीति तय हो चुकी है।
रालोद करेगा प्रत्याशियों का एलान
खतौली उपचुनाव के लिए रालोद 13 नवंबर को तीन जनसभाएं करेगा। चुनाव की घोषणा से पहले 15 नवंबर को रोड शो और मंसूरपुर में जनसभा की तैयारी चल रही थी। लेकिन रालोद ने रणनीति बदल दी है। जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि 13 नवंबर को खेड़ी कुरैश, पीपलहेड़ा और मंसूरपुर में जनसभा होगी।माना जा रहा है कि इन तीन जनसभाओं के बाद रालोद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें-प्रेमिका की शादी हुई तय, तो युवक ने उठाए खौफनाक कदम, ग्राइंडर मशीन से…
भाजपा और रालोद में जाटों ने भी किया दावा
भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन से जाटों ने भी टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है। भाजपा के लिए मुख्य चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके भैंसी गांव के किसान नेता राजू अहलावत अब टिकट के दावेदार हैं। वह खतौली विधानसभा संयोजक रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें-101 दिन बाद जेल से बाहर आएगा संजय राउत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
