लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सैफ हसन (64) के अर्धशतक से पर्पल सीज क्लब ने प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटंस को 33 रन से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मैच में पर्पल सीज क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मो.सैफ हसन ने 34 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्कों से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके जोड़ीदार शैलेन्द्र सिंह ने 13 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। अनिल लाल ने नाबाद 25 रन और जीशान ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।

अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटंस से अभिषेक, आशु, पारितोष, मोहित और इमरान को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटंस निर्धारित ओवर में छह विकेट पर मात्र 161 रन ही बना सका। टीम से प्रदीप शर्मा ने (72 रन, 49 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके बाद विवेक यादव (33) ही टिक कर खेल सके। पर्पल सीज क्लब से अनिल लाल और शाद खान को दो-दो विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
