जुबिली स्पेशल डेस्क
यूएई में चल रहे एशिया कप में आज (4 सितंबर) शाम भारत और पाकिस्तान एक बार फिर टक्कर देखने को मिलेगी। सुपर-4 का होने वाला ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले कल सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को श्रीलंका ने हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाये तो उसने टूर्नामेंट में कोई मैच गवांया नहीं है। भारत ने पाकिस्तान को पहले दौर में पराजित किया था। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

Asia Cup 2022: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होगा. पिछली रविवार इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
बात अगर दोनों टीमों की जाये तो भारत की तरफ से जड़ेजा चोटिल हो गए है और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोहम्मद वसीम जूनियर को बाहर होना पड़ा था अब जानकारी मिल रही है कि शाहनवाज दहानी साइड स्ट्रेन के चलते भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पायेगे।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
पाकिस्तान संभावित XI: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली
टी20 में हेड टू हेड
- भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं
- इनमें 8 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 2 जीत आई हैं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
