- मशहूर फैशन डिजाइनर की बाथरूम में मिली लाश
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल अब वो इस दुनिया में नहीं रही। जानकारी के मुताबिक फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला शनिवार को तेलंगाना के बजारा हिल्स अपार्टमेंट में मृत मिली है।
उनकी मौत से पूरी टॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें आ गई है। उनकी मौत की खबर तब बाहर आ सकी जब शनिवार दोपहर जब उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी खबर दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और फिर जब अंदर घुसी तो तब जहां डिजाइनर का शव बाथरूम में पाया गया। पुलिस को मौके पर उनके कमरे से एक कार्बन मोनोऑक्साइड की एक बोतल मिली है और पुलिस अब इस मामले की जांच में लग गई है।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी। हालांकि पुलिस अभी और बताने की स्थिति नहीं और उसने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ होगा कि उनकी मौत का क्या कारण है।
हालांकि पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है। उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से प्रत्युषा डिप्रेशन का शिकार थीं।
इसका वो इलाज भी करा रही थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने आत्महत्या तो नहीं की है। कुल मिलाकर उनकी मौत की खबर से हर कोई दुखी हो गया है।
बता दें कि प्रत्युषा का खुद का फैशन लेबल ‘प्रत्युषा गरिमेला’ के नाम से कपड़ों का ब्रांड बनाया है। ये फ्लैगशिप स्टोर हैदराबाद, मुंबई में है। वहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी डिजाइन्स साझा करती थीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
