Tuesday - 9 January 2024 - 7:52 PM

आगे चलकर ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए इन यूजर्स को देने पड़ेंगे पैसे

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आने वाले समय में इसकी सर्विस के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

फिलहाल इन सारे सवालों का जवाब मस्क ने खुद ट्वीट कर दे दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करते थे, लेकिन, आगे चलकर ट्विटर के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

मस्क ने ट्वीट किया,  ‘‘सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा लेकिन कमर्शियल/सरकारी इस्तेमाल के लिए इसकी सेवा के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है।”

Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users

मस्क के इस ट्वीट के बाद अब से साफ हो गया है कि सरकार या व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाली कंपनी या संस्था ट्विटर की सेवाएं लेती हैं तो कुछ भुगतान करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :  … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती

यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

वैसे मस्क ट्विटर में बदलाव के पहले भी संकेत दे चुके हैं। उन्होंने ट्विटर में एडिट बटन देने का भी जिक्र किया था। वो ट्विटर के मैनेजमेंट में भी बदलाव कर सकते हैं।

एलन मस्क बहुत समय से ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी।

आखिरकार कुछ विवादों के बाद 25 अप्रैल को एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील हुई और उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया। मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com