जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हाल के दिनों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 14 बार बढ़ोत्तरी की गई. इन 14 दिनों में 10 रुपये लीटर से ज्यादा के दाम बढ़ गए. कुछ दिनों से दाम स्थिर हैं मगर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरण का बयान आम आदमी की मुश्किलों को बढ़ाने वाला है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर क्रूड आयल के दाम 110 डालर प्रति बैरल से ऊपर जाते हैं तो उपभोक्ता और महंगा तेल खरीदने को तैयार रहें.
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि इस बढ़ती महंगाई को झेलना किसी एक के वश की बात नहीं है. ग्लोबल सप्लाई पर आये संकट की वजह से दाम बढ़ाना मजबूरी है. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी है तो सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन की समय सीमा बढ़ा दी है.

पिछले साल नवम्बर में सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के उत्पाद शुल्क पर 10 रुपये लीटर की कटौती की थी लेकिन अब जब क्रूड आयल का दाम बढ़ गया तो दाम बढ़ाना मजबूरी हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में दाम बढ़ेगा तो उसका असर उपभोक्ताओं, तेल कम्पनियों और सरकार तीनों को बर्दाश्त करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के श्रीगंगा नगर में सबसे महंगा पेट्रोल, 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा दाम
यह भी पढ़ें : महंगाई की मार : दूध, पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
यह भी पढ़ें : अब सरकारी मशीनरी के पेंच कसेंगे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
