जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की लगातार दूसरी बार कमान संभालने के फ़ौरन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली सरकार में शुरू किये गए कुछ काम फिर से शुरू करने का फैसला किया था. इन्हीं में से एंटी रोमियो स्क्वायड का भी फिर से गठन किये जाने की बात कही गई थी. एंटी रोमियो स्क्वायड का असर आज कानपुर शहर में देखने को मिला.
कानपुर के ग्वालटोली इलाके में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय के पास रानीगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की कि मोहल्ले का एक लड़का उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है. कई बार उसके घर पर शिकायत करने के बाद भी उस पर कौई असर नहीं है. एसीपी ने फ़ौरन मौके पर जाकर लड़के को पकड़ा और उसके चेहरे पर पांच सेकेण्ड में पांच तमाचे जड़ दिए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

जानकारी मिली है कि एसीपी ने शिकायत मिलने के फ़ौरन बाद उस जगह पर जाने का फैसला किया जहां पर वह युवक लड़की से छेड़खानी करता था. उन्होंने सड़क के किनारे गाड़ी लगाईं और वहीं इंतज़ार करने लगे. कुछ ही देर के बाद वह लड़का भी वहां आकर खड़ा हो गया. लड़की जैसे ही उस रास्ते से निकली लड़के ने छेड़खानी की. इसी के बाद एसीपी ने उसके चेहरे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.
युवक की पिटाई के बाद एसीपी ने मौके पर ग्वालटोली पुलिस को बुलाया और युवक को हिरासत में लेने का आदेश दिया. इस मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि शिकायत करने वाले ने युवक के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं की है लेकिन युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन
यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल
अपराध डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
