जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. खुद को हिन्दुओं का सबसे बड़ा नेता साबित करने की कई राजनीतिक दलों में होड़ लगी है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) भी उसी में से है. एमएनएस नेता राज ठाकरे ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद कराने का बयान देकर अपनी पार्टी के समर्थक मुसलमानों को नाराज़ कर दिया है. राज ठाकरे के बयान के बाद बड़ी संख्या में मुसलमानों ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को छोड़ दिया है.
MNS नेता राज ठाकरे ने यह बयान दिया था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर तेज़ आवाज़ में होने वाली अज़ान से परेशानी होती है. मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाये गए तो इसका जवाब मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा से दिया जायेगा. राज ठाकरे ने इधर यह विवादित बयान दिया उधर मुम्बई और इसके आसपास के शहरों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कर्य्लार्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया.

हिन्दू-मुसलमान के बीच दीवार उठाने की इस कोशिश से नाराज़ होकर राज ठाकरे की पार्टी के मुस्लिम सदस्यों ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी. इस्तीफ़ा देने वालों में पुणे के शाखा प्रमुख माजिद अमीन शेख भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर पर अज़ान मामले पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया
यह भी पढ़ें : मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अज़ान रोकने पर यूपी सरकार से जवाब तलब
यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर पर अज़ान मामले में यूपी सरकार ने कोर्ट को दिया जवाब
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
