जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की दूसरी पारी में भी महिला सुरक्षा को लेकर अपने पुराने कदम को फिर से अपनाने वाले हैं. एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वाड गठित किया जायेगा. प्रदेश के सभी स्कूल कालेज के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय किये जायेंगे.
योगी सरकार ने गृह विभाग से 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार कर प्राथमिकताएं तय करने को कहा है. इन 100 दिनों में कम से कम 10 हज़ार पुलिसकर्मियों की भर्ती भी की जायेगी.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग को महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने को कहा है. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि भीड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी पैदल गश्त कर हालात पर नज़र रखें. इसके साथ ही 10 अप्रैल से यूपी में मिशन शक्ति से जुड़े कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएं.
मुख्यमंत्री ने महिला सिपाहियों की तैनाती बीट स्तर पर करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह महिला बीट अधिकारी के साथ मिलकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाएं. इसके साथ ही महिलाओं की समस्याओं को नगर में वार्ड स्तर पर और गाँव में ग्राम सचिवालय के ज़रिये अधिकारी हफ्ते में एक बार खुद सुनें और उन समस्याओं के हल की समयबद्ध व्यवस्था भी करें.
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर प्रभावी होगा एंटी रोमियो स्क्वायड
यह भी पढ़ें : अश्लीलता कर रहे शोहदे को महिला कांस्टेबल ने जूते से पीटा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
