लखनऊ। चौक स्टेडियम में रशियन काम्बेट आर्ट हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स की प्रथम नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि वागा हॉस्पिटल/इप्सम डायगनोस्टिक के चेयरमैन डॉ वैभव प्रताप सिंह ( रेडियोलाजिस्ट) तथा ग्रैंडमास्टर अभय सिंह राठोर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया।
प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय के अनुसार हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एचएसएफआई) के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल 29 मार्च को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान में होने वाली आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह खेल रूस की के पुलिस एवं सैनिक प्रशिक्षण का एक अभिन्न हिस्सा है जिसका रशियन नाम ‘रुको पोसिनी बोई’ है जो खेल के रूप में हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स के नाम से प्रचिलित है। यह रूसी सेना व पुलिस के प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है।

उदघाटन के अवसर पर एचएसएफआई के अध्यक्ष प्रदीप शिंदे व महासचिव डॉ संतोष कुमार एवं यूपी एचएसएफआई के के महासचिव नीरज शर्मा व अन्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता में पहले दिन महाराष्ट्र पांच स्वर्ण पदको के साथ पहले स्थान पर है। पश्चिम बंगाल 4 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश 2 स्वर्ण के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
