जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल में उनके घर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे में 194 करोड़ रुपये नगद और 23 किलो सोना बरामद हुआ था. इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया था. इत्र कारोबारी के पड़ोसी भी इस बरामदगी से हैरत में थे.

इस छापेमारी में इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद पीयूष जैन को जेल भेज दिया गया था. अब पीयूष जैन के खिलाफ डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत सोने की तस्करी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मुकदमा दर्ज कराने के बाद डीआरआई ने सीजेएम कोर्ट से पीयूष जैन का 14 दिन का रिमांड माँगा, जिसे मंज़ूर करते हुए कोर्ट ने 29 मार्च तक की रिमांड मंज़ूर कर ली है.
डीआरआई को शक है कि पीयूष जैन के घर से बरामद सोना दुबई से तस्करी कर भारत लाया गया है. दरअसल यह सोना ईंट और बिस्कुट की शक्ल में है.
यह भी पढ़ें : वकील से रिश्वत वसूलने आया दिल्ली का दरोगा बदा यूं…
यह भी पढ़ें : होली मनाइए धूम से क्योंकि हट गईं सभी पाबंदियां
यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
