जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिले सुनामी जैसे बहुमत के बाद सरकार गठन की तैयारी शुरू हो गई है. शुक्रवार को भगवंत मान को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की 117 में से 92 सीटों पर कब्जा कर लिया है.
चंडीगढ़ में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में नेता निर्वाचित होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि जनादेश का सम्मान करें. इस जीत पर किसी भी तरह के घमंड की नहीं बल्कि जनता का सम्मान करने की ज़रूरत है. भगवंत मान ने कहा कि हमें किसी ने वोट दिया या नहीं दिया लेकिन हमें सभी का सम्मान करना है.

भगवंत मान ने कहा कि जो विधायक जिस क्षेत्र से चुना गया है उसे उस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय तक रहकर जनहित के काम करने होंगे. उन्होंने कहा कि शपथ गृहण समारोह 16 मार्च को सरदार भगत सिंह के गाँव में होगा. शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली देने के बाद ही शपथ गृहण समारोह होगा. इस समारोह में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो मचा हड़कम्प
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को दिया इस्तीफ़ा, 15 मार्च को फिर लेंगे शपथ
यह भी पढ़ें : चुनाव जीतकर असीम अरुण ने किया कुछ ऐसा कि चौंक गए लोग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
