जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक वीडियो शेयर के कारण उनकी किरकिरी हो रही है। हालांकि बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे, जिस वायरल करते हुए उन पर सवाल दागे जा रहे हैं।

दरसअल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार शाम एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह कुंडा का है। उन्होंने आरोपी शख्स की गिरफ्तारी की मांग के साथ चुनाव रद्द करने की मांग की।
अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ”कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं।
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
यह भी पढ़ें : यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहा है 60 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला

दरअसल कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और इसी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव के बीच हुए विवाद के बाद ही अखिलेश ने यह वीडियो शेयर किया।
रविवार शाम से वायरल हुआ वीडियो
रविवार की शाम मतदान के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मतदान कक्ष में बैठा एक व्यक्ति मतदाता के आने पर खुद ही उठकर ईवीएम का बटन दबा रहा था।
यह भी पढ़ें : UP Election : अचानक ही दीदी प्रियंका जी के साथ बाइक की सवारी… देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : यूक्रेन ने कहा-न सरेंडर करेंगे और ना ही रूसी शर्तों के सामने झुकेंगे
यह भी पढ़ें : रूस पर भारत के रुख को लेकर जर्मनी ने क्या कहा?
इस प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार शाम ही इस वीडियो का यह कहते हुए खंडन किया था कि वीडियो कुंडा का नहीं है, बल्कि यह वीडियो 2019 के संसदीय चुनाव का है। वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद से संबंधित है।
क्या है पूरी सच्चाई
दरअसल, यह वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव का है। फरीदाबाद में हुई इस घटना के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह फर्जी वीडियो बिहार चुनाव के दौरान भी वायरल हो गया था। तब इसे बिहार का बताया जा रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल खबर / वीडियो का खण्डन व कार्यवाही। @Uppolice @ECISVEEP @dgpup @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/T6GmL7envD
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) February 27, 2022
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					