जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. देश और दुनिया की जेलें अपराधियों की आरामगाह में तब्दील होती जा रही हैं. ताकतवर अपराधी जेलों में रहते हुए अपनी हर सुख-सुविधा का इंतजाम बड़ी आसानी से कर लेते हैं लेकिन ब्राजील की जेल से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने दुनिया भर के होश उड़ा दिए हैं.
ब्राजील की गोयाणा जेल में क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में कैदियों के साथ ही जेल अधिकारियों ने भी खूब मौज मस्ती की. कैदियों के मनोरंजन के लिए डांसर्स को आमंत्रित किया गया था. जेल के भीतर इन डांसर्स ने कम कपड़ों में बेहद अश्लील डांस किये. जिसका कैदियों के साथ ही जेल अधिकारियों ने भी खूब आनन्द लिया.

जेल में बंद अपराधियों के सामने अश्लील मुद्राओं में नाच रही इन डांसर्स का जेल के भीतर ही किसी ने अपने मोबाइल पर वीडियो रिकार्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल हुआ तो खबर सरकार तक पहुंची. जिसने भी यह वीडियो देखा वह आश्चर्यचकित हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई जेल अधिकारियों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर दिया. इसके अलावा कुछ प्रमुख कैदियों की भी जेल बदलने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें : चुनावी रैलियों में कोविड गाइडलाइंस के पालन का मुद्दा नीति आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं
यह भी पढ़ें : होटल में शराब के साथ पकड़े गए युवक-युवती, नये साल का जश्न मनाने आये थे
यह भी पढ़ें : जबलपुर के डीएम के इस कदम से नौकरशाही में मच गया हड़कम्प
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने पांच ही दिन में खर्च कर दी 35 लाख की रकम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
