जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार से लोगों को कुचलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसी तरह की घटना सामने आई है।
हादसा भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में हुआ है जब एक कार ने लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में की चपेट में एक बच्चा भी आ गया है। पूरी घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप बजरिया तिराहे के पास की बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि भोपाल के रेलवे स्टेशन के पास बजरिया तिराहे पर शनिवार-रविवार की रात दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम होना तय हुआ था।
इस दौरान वहां पर काफी भीड़ थी और समारोह चल रहा था तभी अचानक से एक हार वहां आ गई और भीड़ में घुस गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और जब ड्राइवर ने कार को रिवर्स किया तब एक बच्चा कार के नीचे आ गया। कार के पहिए के नीचे आया बच्चा गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें देखा जा सकता है कार में दो से तीन बैठे थे।
Cruelty these days 😥
A Hit & Run case from Bhopal ..👇 pic.twitter.com/koGVa5tlZI— People Of Congress (@PplOfCongress) October 17, 2021
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देख रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर खीरी जैसी घटना हुई थी। यहां पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने दर्जन भर लोगों को कुचल दिया था।
यह भी पढ़ें : इमामबाड़े में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ यह फैसला
यह भी पढ़ें : यूपी में बने लकड़ी तथा जूट के उत्पादों की विदेश में बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें : पुस्तकें पढ़ने से उम्र बढ़ती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं