जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ समय से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रही है। वह पार्टी में शामिल होंगे इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
इस सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और CWC के सदस्य हरीश रावत ने कहा है कि प्रशांत किशोर पहले कांग्रेस में कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हों, उनका स्वागत है। इसके बाद वह अपना ज्ञान दें।

उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद भी पीके इस बात पर जोर नहीं दे सकते कि इसी ढंग से कांग्रेस में काम होना चाहिए, क्योंकि पार्टी किसी एक शख्स की गुला्म नहीं हो सकती।
हरीश रावत ने यह बातें ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में कही। टीएमसी को लेकर रावत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लालच देकर टीएमसी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ममता बनर्जी जो काम कर रही हैं, उससे विपक्षी एकता मजबूत नहीं होने वाली है।
चुनावी रणनीतिकार पीके के बारे में सवाल पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा, ‘कोई भी शख्स जो भारत का नागरिक हो और जो स्वतंत्रता आंदोल व कांग्रेस में विश्वास रखता हो, वह पार्टी में शामिल हो सकता है। इस तरह प्रशांत किशोर भी पार्टी में आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम नए विचारों को हमेशा जगह देते हैं, लेकिन पार्टी किसी एक व्यक्ति की गुलाम नहीं हो सकती। भले ही वह बहुत सक्षम व्यक्ति ही क्यों न हो। हम यह नहीं कह सकते कि बाबा अब आप ही सब काम संभालिए, मै कुछ नहीं करूंगा।’
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हुए राहुल द्रविड़
यह भी पढ़ें : उद्धव का एनसीबी पर तंज, कहा-सेलिब्रिटी को पकड़कर ढोल बजाते हैं
यह भी पढ़ें : IPL 2021: CSK ने चौथी बार जीता खिताब
यह भी पढ़ें : BJP के पाले में जा सकते हैं राजभर, रखी ये शर्त
रावत ने कहा कि पार्टी में सबकी अपनी भूमिका है। अगर प्रशांत किशोर चाहें तो वह पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनका स्वागत है, लेकिन हम अपने संविधान और परंपराओं का पालन करेंगे। यह बात एकदम स्पष्ट है।
कांग्रेस में प्राथमिक सदस्य के रूप में प्रशांत किशोर को शामिल करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, सभी जानते हैं कि पीके अपने क्षेत्र के जानकार हैं और इससे कांग्रेस को भी फायदा हो सकता है, लेकिन पार्टी में किसी को शामिल करने का एक तरीका है। उनको भी उसी तरीके से पार्टी में आना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : फिल्म स्टार अनुपम खेर का लखनऊ से है खास कनेक्शन
हरीश रावत ने कहा कि पहले वह सदस्य बनेंगे, इसके बाद ही उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। पहले उन्हें कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें पार्टी के फैसलों पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए।
मालूम हो कि हाल ही में लखीमपुर खीरी की घटना के बाद जब प्रियंका गांधी वहां पहुंची थी तब प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की जड़ों तक समस्या पहुंच चुकी है और उसे इस तरीके से ठीक नहीं किया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
