जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शतक जडक़र नया इतिहास रच दिया है।
इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है। डे-नाइट टेस्ट में शतक जडऩे के मामले में स्मृति मंधाना की भारत की दूसरी खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले विराट कोहली ने ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में शतक (136 रन) बनाये थे।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट कल के स्कोर से 132 रनों आगे खेलना शुरू किया। टेस्ट के दूसरे दिन 80 रनों के स्कोर पर नाबाद मंधाना ने एलिस पैरी के ओवर की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला शतक पूरा कर लिया।

उन्होंने इस दौरान 170 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 127 रन की शानदार पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
हालांकि मैच के दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा है। उस समय भारत ने पांच विकेट पर 276 रन बना लिए है। इससे पूर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 15 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार डे नाईट टेस्ट मैच में आमना-सामना हुआ और स्मृति मंधाना (नाबाद 80) ने स्क्वेयर ड्राइव और पुल शॉट्स से पहला दिन किया मेहमान टीम भारत के नाम रहा।
गुरुवार को निराश किया गोल्ड कोस्ट के मौसम ने जहां लंच के बाद मूसलाधार बारिश ने काम तमाम किया और 56 ओवरों का खेल बर्बाद हो गया वैसे कप्तान मिताली राज महिला टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. मिताली ने 2002 में टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की शानदार पारी खेली थी।
महिला टेस्ट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- संध्या अग्रवाल ने सबसे ज्यादा चार शतक जड़े
- हेमलता काला ने दो शतक लगाए हैं
- इसके अलावा शांता रंगास्वामी, शुभांगी कुलकर्णी, अंजू जैन, मिताली राज, थिरुष कामिनी, पूनम राउत और स्मृति मंधाना के नाम पर एक-एक शतक दर्ज हैं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
