जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहली सितम्बर से सभी मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने मदरसों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया है कि मदरसा प्रबंधन कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करेगा.

उल्लेखनीय है कि यूपी में कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया था. इन्हें अब दुबारा से शुरू किया जा रहा है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई 23 अगस्त से शुरू की जा चुकी है. अब पहली सितम्बर से पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को भी दो शिफ्टों में खोलने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : असगर की जीत हो गई हर एतबार से
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
यह भी पढ़ें : लम्बे अरसे बाद खुला नक्खास बाज़ार तो बंटने लगी मिठाई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
अन्य विद्यालयों की तरह से मदरसों में भी कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई चल रही है. अब पहली सितम्बर से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
