जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलंबो। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी के बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे वन डे मुकाबले में तीन विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।
A well-deserved Man of the Match award for @deepak_chahar9 for his unbeaten knock of 69 and take #TeamIndia past the finish line 👏👏#SLvIND pic.twitter.com/tf3JsYvpYM
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
दीपक चाहर (नाबाद 69 रन, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, 2 चौके) का अहम योगदान रहा । दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली
इसके साथ भारत ने तीन मैचों की वन डे सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जायेगा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 275 रन बनाए।
जवाब में भारत की टीम ने 49.1 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 93वीं जीत है और इसके साथ ही उसने किसी देश के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
श्रीलंका की इस पारी पर एक नजर
इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (50) और चरित असलंका (65) के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे वन डे में भारत के खिलाफ 276 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाजों अविष्का फर्नांडो और मिनोद भनुका ने पहले विकेट के लिए 71 रन की शानदार साझेदारी की है।
फर्नांडो ने चार चौके व एक छक्के की मदद से 71 गेंदों पर 50 रन की अहम पारी खेली जबकि भनुका छह चौकों के सहारे 42 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया।
Just silently sits in a corner to sip some water post his batting heroics 👌🏻🔝👍🏻
What a knock tonight from Deepak Chahar 🙌🏻 #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/mWr2DY1zPA
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
इन दोनों की जोड़ी को चहल ने तोड़ा। चहल ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 77 के स्कोर पर भनुका को शॉर्ट लेग पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया।
इसके बाद अगली गेंद पर भनुका राजपक्षे को आउट सनसनी फैला दी लेकिन हैट्रिक नहीं ले पाये।इसके बाद लगातार दो विकेट गिरने के बाद अविष्का फर्नांडो और धनंजय द सिल्वा पारी को फिर से पटरी पर ला दिया।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन अहम साझेदारी की। 124 के स्कोर पर फर्नांडो के रूप में तीसरा और 134 के स्कोर पर धनंजय के रूप में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा। फर्नांडो 50 और धनंजय 32 रन बना कर आउट हुए।
एक समय लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर बना लेंगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें काबू करते हुए 276 रन पर रोक दिया।
बात अगर भारतीय गेंदबाजों की जाये तो भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 54 रन देकर तीन, युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन और दीपक चाहर ने आठ ओवर में 53 रन देकर दो विकेट चटकाये।