जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना को काबू करने का दावा जरूर कर रही है लेकिन उन्हीं के पार्टी के नेता यूपी में व्यवस्था को लेेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गहती चिंता जताते हुए बरेली के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे फोन नहीं उठा रहे हैं।

पत्र में आगे गंगवार ने कुछ ऐसे सवाल उठाये हैं जो शायद सरकार को परेशानी में डाल सकते हैं। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि
ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जा रहा है तो उससे दोबारा जिला अस्पताल से रेफर कराकर आने को कहा जा रहा है।

इससे कई मरीजों की हालत और बिगड़ जा रही है। इतना ही नहीं पत्र में जरूरी उपकरणों को बाजार में डेढ़ गुना अधिक दाम पर बेचे जाने को लेकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने सरकार से गुहार लगायी है कि कीमत का निर्धारण सरकार करे। उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर अपने पत्र में जिक्र किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
