जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 37238 नए केस आए। इसके साथ 199 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है।

इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में भी सबसे अधिक 5,682 नए मामले सामने आये हैं। हालांकि लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग ठीक होकर घर लौटे है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 22,566 लोग डिस्चार्ज किया गया है।
ये भी पढ़े:वैक्सीन लेने के बाद से कितने दिनों तक हैं कोरोना से सुरक्षित?
ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से क्यों लगाई छलांग
उधर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल यूपी सरकार ने कहा है कि अब कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए सीएमओ के रेफरल लेटर की जरूरत नहीं होगी।
ये भी पढ़े:कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क
ये भी पढ़े:‘सॉरी’… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है … और फिर चोर ने लौटाई वैक्सीन
बता दे कि यूपी के अस्पतालों में मरीज को भर्ती करने के लिए सीएमओ का रेफरल लेटर अनिवार्य किया गया था। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना ने कहा है कि शनिवार और रविवार को साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
