जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। दरअसल संजय राउत ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को लेकर एक दावा किया है और कहा है कि उन्होंने पहले ही सचिन वाजे को लेकर सरकार को पहले चेताया था।
संजय राउत ने चेताया था और बताया था कि वाजे सरकार के लिये समस्या पैदा कर सकते हैं। वाजे एनआईए की हिरासत में है। संजय राउत ने यही नहीं रूके उन्होंने यहां तक कह डाला है कि सचिन वाजे प्रकरण ने प्रदेश में शिवसेना नीत गठबंधन सरकार को एक अच्छा सबक सिखाया है।
बता दें कि इस पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। इस महा विकास आघाडी में शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा शामिल है।

ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : पार्षदों की बैठक में हुआ आतंकी हमला
ये भी पढ़े : NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
संजय राउत ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक चैनल से बातचीत में कहा कि ‘जब सचिन वाजे को महाराष्ट्र पुलिस बल में बहाल करने की योजना बनायी जा रही थी तो मैंने कुछ नेताओं को सूचित किया था कि वह हमारे लिये समस्या पैदा कर सकते हैं।
उनका व्यवहार और काम करने का तरीका सरकार के लिये कठिनाईं पैदा कर सकता है। हालांकि बाचतीत के दौरान किसी नेताओं का नाम नहीं लिया है। संजय राउत ने कहा कि मेरी उनके साथ हुई बातचीत के बारे में वे सब बखूबी वाकिफ’ हैं।
राउत ने कहा कि वह कुछ दशक से पत्रकार हैं और इसलिये वाजे के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति बुरा नहीं होता है, बल्कि कभी कभी परिस्थितियां उसे ऐसा बना देती है।
ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?
ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है
ये भी पढ़े : बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत
उन्होंने कहा कि वाजे की गतिविधियों एवं विवाद सहित पूरे प्रकरण से प्रदेश की गठबंधन सरकार को सबक सीखने को मिला है। एक तरह से यह अच्छा हुआ कि घटना हुई और हमने सबक सीखा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
