जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से रंग में भंग पड़ता नजर आ रहा है। कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश में काफी सर्तकता बरती जा रही है।
राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद अब कुछ और कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। गुरुवार को देर शाम हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया गया है कि शुक्रवार से बाजार रोज रात 10 के बजाय 9 बजे बंद होंगे।

इसके अलावा होलिका दहन भी सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा सकेगा। होली के मद्देनजर भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह से कोरोना के बीच सभी कार्यो को व्यवस्थित किया जाए।
कोरोना को देखते हुए फैसला लिया गया कि भोपाल में रविवार की रात के बजाए सोमवार की सुबह में करीब 6 बजे होलिका दहन किया जाएगा। इसके अलावा अगले आदेश तक सभी धर्मस्थल बंद रहेंगे। मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया है कि रविवार के साथ ही होली के दिन भी आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
ये भी पढ़े : यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, चार चरण में होगा मतदान
ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?
ये भी पढ़े : सचिन वाझे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हालांकि पहले ही सरकार की ओर से यह अपील की जा चुकी है कि लोग होली के मौके पर घर पर ही त्योहार मनाएं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों ‘मेरी होली मेरा घर’ कैंपेन की शुरुआत की थी।
मालूम हो कि सुबह होलिका दहन करने का फैसला भोपाल की हिंदू उत्सव समिति द्वारा लिया गया है। फिलहाल भोपाल में ऐसा पहली बार होगा कि यहां होलिका दहन रात की जगह सुबह किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
