जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी सरकार इन दिनों पीपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी देने में लगी है। प्रदेश में गांव की सरकार के चुनाव को लेकर बेहद गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद मजबूत करने में लगे हैं।
इसी क्रम में बड़ी संख्या में पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। सोमवार को 56 के बाद मंगलवार को 125 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर पद से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत अधिकारी भी शामिल हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)


बता दें कि प्रदेश सरकार ने रविवार को दस एडिशनल एसपी का तबादला किया था, जबकि सोमवार को 56 डिप्टी एसपी को ट्रांसफर किया गया। इसी क्रम में आज 125 डिप्टी एसपी को एक से दूसरे स्थान पर भेजा गया है। प्रदेश सरकार की योजना पंचायत चुनाव के साथ ही होली तथा अन्य पर्व पर कानून-व्यवस्था को बेहद मुस्तैद रखने की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
