जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही 15 वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप A के पाचवें और अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर पृथ्वी 3.5 अंक ने हर्षित अमरनानी 3 अंक को बिशप के अंत खेल में पराजित कर 4.5 हासिल किये ।

दूसरे बोर्ड पर मेधांश सक्सेना 3.5 अंक ने शनि सोनी 3 अंक को रुई लोपेज़ ओपनिंग में परास्त कर 4.5 अंक बनाये।
परन्तु टाई ब्रेक में पृथ्वी को विजेता और मेधांश को उपविजेता घोषित किया गया तीसरे बोर्ड पर संयम ने आकाश त्रिपाठी को और चौथे बोर्ड पर अमन अग्रवाल ने संदीप श्रीवास्तव को परस्त कर लीग राउंड के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।

ग्रुप A से पृथ्वी, मेधांश सक्सेना, संयम और अमन अग्रवाल लीग राउंड में अपनी दावेदारी पेश करेंगे । ग्रुप B कल 15 मार्च से प्रारंभ होगा। इस प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जबकि 11 ऐसे खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
