Thursday - 11 January 2024 - 6:59 PM

महाकाल दर्शन के लिए करवानी होगी प्री बुकिंग, तभी मिलेगी एंट्री

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उज्जैन। प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग करवानी होगी। इस दिन प्री-बुकिंग करने वालों को दर्शन हो पाएंगे।

महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में 11 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है, जिन दर्शनार्थियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई है, वे ही दर्शन कर सकेंगे।

ये भी पढ़े:‘देवभूमि’ में शुरू हुआ तीरथ राज

ये भी पढ़े: LPG Cylinder सस्ता खरीदना चाहते हैं तो अपनाये ये ट्रिक

उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के तहत निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर में आना होगा।

मोबाइल नंबर और पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन या प्री-बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़े:सैटेलाइट मैन का बर्थडे मना रहा गूगल, जानिए कौन थे उडुपी रामचंद्र राव

ये भी पढ़े: बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, गोली मारकर फरार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com