लखनऊ। कर्नाटक के बैंगलुरू में तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले एयरो इण्डिया-2021 के दौरान उत्तर प्रदेश में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एयरो इंडिया-2021 के दौरान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) रक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर योगी सरकार की नीतियों का बखान करेगी।
सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तीन फरवरी को यूपी पवेलियन का उदघाटन करेंगे। इस एयरो शो में दौरान रक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई कई देशी विदेशी कम्पनियां हिस्सा लेंगी।

आयोजन के दौरान यूपीडा उप्र डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के पवेलियन के जरिये अपनी गतिविधियों, रक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर राज्य सरकार की पॉलिसी और वर्तमान में यूपी डिफेंस कॉरिडोर में हुए निवेशों से मेहमानो को रूबरू करायेगी।
उन्होने बताया कि चार फरवरी को एक घण्टे का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें यूपी डिफेंस कॉरिडोर के बारे में चर्चा की जाएगी जबकि पांच फरवरी को ‘बंधन’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में लगभग 15 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की योजना है। इन एमओयू के जरिये उत्तर प्रदेश में 3000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
