जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।
मैच के दौरान एक हादसा हुआ है। दरअसल मैच के दौरान अंपायर जेराल्ड अबूड के साथ एक ऐसी घटना घटी है कि जिसके बाद उन्हें डर के मारे हेलमेट तक पहनी पड़ी।
दरअसल मैच शुरू होने से पहले जेराल्ड विकेट के पीछे जा रहे थे. तभी उनका सिर कैमरे से लग गया। कैमरे से सिर लगने के बाद उन्होंने पीछे देखा और अपनी जगह चले गए।
हालांकि इसके बाद उनको इतना डर लगा कि उन्हें मैच के दौरान हेलमेट पहनना पड़ा है। सोशल मीडिया इस पूरी घटना का तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर जेराल्ड स्टमप्स के पीछे जा रहे हैं। कैमरे को देखे बिना जैसे ही वो आगे बढ़ते हैं, तो कैमरा उनके सिर पर लग जाता है।
So that's why Gerard Abood wears the helmet! 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/CGbYDiZkaW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
जोर से कैमरा लगने के बाद वो पीछे मुड़कर देखते हैं. फिर मैच के दौरान वो हेलमेट पहने नजर आए। बता दें कि भारत की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना डाली है। भारत की नजर तीसरी जीत पर है।