जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। किये गये तबादलों में अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे प्रभास कुमार को राजधानी लखनऊ का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।
इसके अलावा अभी तक राजधानी लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी रहे मनीष बंसल को मेरठ का नगर आयुक्त बनाया गया है। यही नहीं अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को नगर आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ये भी पढ़े : एयरपोर्ट पर किसको फ्लाइंग किस दे रही सारा अली खान, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा की तस्वीरों से ज्यादा कैप्शन कर रहा आकर्षित
राजस्व परिषद के सदस्य डॉ. गुरदीप सिंह और सदस्य (न्यायिक) राजीव शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। गौरतलब है कि 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुरदीप सिंह का रिटायरमेंट अगले महीने है। वहीं आईएएस अफसर राजीव शर्मा अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
