जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली के गांव सोहरका में 27 अगस्त की रात को पत्नी ने जेठ और नंदोई के साथ मिलकर गला घोंटकर पति हरिओम की हत्या कर दी थी। अमरोहा पुलिस ने आज हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
ये भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रम्प को मिल सकता है शान्ति का नोबेल
ये भी पढ़े: युवी ने दादा को क्यों लिखा पत्र, वजह कर सकती है हैरान
पुलिस के मुताबिक हसनपुर इलाके के गांव सोहरका निवासी हरिओम की 27 अगस्त को हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ईख के खेत में फेंक दिया था। हत्यारोपी पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक शराब के लिए जायदाद बेचने की कोशिश कर रहा था।

पूर्व में भी वह जमीन बेच चुका था, जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद बना रहता था। इसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। हत्या की रात हरिओम का पत्नी से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने हरिओम की पत्नी चंपा, नंदोई जगदीश, और जेठ पान सिंह को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
ये भी पढ़े: बैंक मैनेजर ने कर डाला बड़ा घोटाला, EOW ने की कार्रवाई
ये भी पढ़े: कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के घोटालों को ऐसे रोक पायेगी सरकार ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
