जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। अब तक करीब 37 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 69 हजार, 921 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 819 लोगों की मौत हुईं है। इसके साथ ही ये आंकड़ा बढ़कर 36 लाख, 91 हजार, 167 पहुंच गया है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 7 लाख, 85 हजार, 996 सक्रिय मामले है। इसमें बीते दिन यानी सोमवार को 65 हजार 081 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 28 लाख, 39 हजार, 883 पहुंच गया है। और मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हजार, 288 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अगस्त में हुई है। पूरे महीने में 28 हजार 887 लोगों की जान गई। इससे पहले जुलाई में 36 हजार 548 और जून में 17 हजार 410 लोगों की मौत हुई थी। वहीं महाराष्ट्र के 9 हजार 589 मरीजों की मौत अगस्त में हुई।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 852 नए मामले सामने आए। जबकि 11 हजार 158 लोग स्वस्थ हुए और 184 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब 1 लाख 94 हजार 56 मरीज ऐसे हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। अब तक 5 लाख 73 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 583 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़े : ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर बनेंगे अक्षय कुमार
ये भी पढ़े : NEET- JEE परीक्षा पर आक्रोश सड़कों तक पहुंचा तो अखिलेश क्या बोले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5061 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 67 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 2,30,414 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3486 पहुंच गया है। 54,788 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। राहत की बात है कि 1,72,140 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें सामने आ रहे है।
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को हुआ कोरोना
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बडे़ बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत पूरा परिवार क्वारंटीन हो गया है। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं।
इसके अलावा भाजपा नगर पदाधिकारी मुकेश राजावत, उनके परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा एक और पदाधिकारी नानूराम कुमावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
JEE Mains का एग्जाम आज
कोरोना संक्रमण के बीच आज देशभर में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित हो रही है। कोरोना काल में सबसे बड़ी राष्ट्रीय परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में कोई चूक न हो, इसे लेकर एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कड़े इंतजाम किए हैं।
इस बार कई नियम बदले गए हैं, एग्जाम हॉल से लेकर परीक्षा की टाइमिंग तक तमाम बदलावों में से उम्मीदवारों को ये गाइडलाइन जानना बहुत जरूरी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
