जुबिली न्यूज़ डेस्क
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर फिसलने से एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान वन्दे भारत मिशन के तहत दुबई से 190 लोगों को लेकर वापस आ आया था। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में दोनों पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विमान रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिर पड़ा और दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलबे को हटाया जा रहा है। साथ ही स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्यमंत्री कोझीकोड पहुंच चुके हैं।
इस मामलें में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें 127 लोग घायल हुए है जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। गनीमत रही कि विमान में आग नहीं लगी अगर ऐसा होता तो हमारा काम और मुश्किल हो जाता। मैं हवाई अड्डे जा रहा हूं।

इस तरह से हुआ हादसा
दरअसल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था। दुबई से 184 यात्रियों और 2 पायलट सहित क्रू के 6 सदस्य भी थे। रनवे पर पहुंचते ही विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकरा गया और दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़े : कोझिकोड़ एयरपोर्ट: विमान के हुए दो टुकड़े, पायलट समेत 15 की मौत!
ये भी पढ़े : 13000 सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की तैयारी
ये भी बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम थी। कोझिकोड का रनवे ज्यादा लंबा नहीं है। साथ ही भारी बारिश की वजह से रनवे पर भी पानी भरा था। ऐसे में दुबई से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान शाम को करीब 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड पहुंचा था. लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ।
विदेश राज्य मंत्री भी पहुंचे जायजा लेने
हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कालीकट पहुंच रहे हैं। वी मुरलीधरन घटना स्थल पर सुबह 9.30 बजे तक क्रैश साइट पर पहुंच जाएंगे। वह पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात भी करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कालीकट पहुंचेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
