Wednesday - 10 January 2024 - 6:54 PM

गांधी आश्रम से गांधी आउट मोदी इन

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. आपदा को अवसर में बदलने की एक और तस्वीर सामने आयी है. कोरोना काल में बचाव के तरीके सरकार ने लगातार बताए हैं. वह तरीके जैसे ही फेल होते नज़र आये फ़ौरन ही उसका तोड़ भी पेश किया गया.

कोरोना से बचने की पहली ज़रूरत मास्क है. घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना ही होगा. आपदा काल में मास्क ज़रूरी बताया गया तो तरह-तरह के मास्क बाज़ार में आने लगे. बताया गया कि एन-95 मास्क सबसे बेहतर मास्क है. तीन महीने बाद एन-95 मास्क कसौटी पर खरा नहीं उतरा तो श्री गांधी आश्रम ने मेक इन इण्डिया नारे के साथ खादी का मास्क तैयार कर दिया.

यह भी पढ़ें : सरकारी संपत्तियां बेचने का ‘मास्टर प्लान’  तैयार कर रहा है नीति आयोग

यह भी पढ़ें : तो क्या चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने सरकारी ठेकों के नियम कड़े किए हैं ?

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के युवा नेतृत्व में बढ़ने लगी है निराशा

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर लगाया स्टे, पायलट गुट को राहत

खादी का बना यह मास्क एन-95 मास्क का तोड़ बताया जा रहा है. एक मास्क की कीमत 333 रुपये होगी. मास्क के डिब्बे पर चरखा तो बदस्तूर कायम है लेकिन गांधी जी को रिप्लेस कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगा दिया गया है. गांधी आश्रम के प्रोडक्ट से गांधी जी क्यों गायब किये गए यह सवाल उठना तो लाजमी है. सवाल यह है कि क्या गांधी आश्रम से भी गांधी जी की विदाई की शुरुआत हो गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com