जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 24,879 नए मामलें सामने आये हैं। जबकि कोरोना की चपेट में आने से 487 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 7 लाख 67 हजार 296 पहुंच गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 21 हजार 129 पहुंच गया हैं।
ताजा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19,509 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं। अब तक कुल 4 लाख 76 हजार 554 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 71 हजार 254 पहुंच गई है।
अब तक 1,07,40,832 टेस्ट
आईसीएमआर के अनुसार, बुधवार यानी 8 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,07,40,832 टेस्ट किए जा चुके हैं। 8 जुलाई 2020 को देश में 2,67,061 सेम्पल टेस्ट किए गए।

ओडिशा के विधायक संक्रमित
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं। इसके साथ ही वहां छह और लोगों की मौत के बाद राज्य में घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 48 हो गई। वहीं 527 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,624 हो गए।
रोजाना आ सकते हैं 2.87 लाख केस’
अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं के अध्ययन डराने वाले हैं। उनके अनुसार अगर कोविड-19 का टीका या दवा विकसित नहीं होता है तो 2021 की सर्दियों के अंत तक भारत में रोजाना संक्रमण के 2.87 लाख नये मामले सामने आ सकते हैं।
राजधानी में दुगुनी हुई स्वस्थ होने वालों की संख्या
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या लगभग दोगुना रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी को ठीक होने वालों की संख्या 3982 है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
